Translate

Saturday, September 23, 2017

आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल

आर टी आई के तहत कर रहे ब्लैकमेल        

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देवरिया।। जन सुचना के अधिकार को कुछ लोगों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है ऐसा ही मामला देवरिया के नारायनपुर बंजरिया स्थित एक मदरसा का जहां आर टी आई कायकर्ता ने जन सुचना के अधिकार के तहत आरोप लगाया कि मदरसे में तैनात तहतानिया की एक सहायक अध्यापिका विदेश में रहती हैं और हर माह वेतन भी लिया जा रहा है एवं आलिया की सहायक अध्यापिका भी महीनों से मदरसा नहीं आ रही लेकिन हर माह वेतन लिया जा रहा है वही मदरसे के प्रधानाचार्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि तहतानिया की अध्यापिका रमजान के ही एक माह की छुट्टी में उमरा करने के लिए विदेश गई थीं जो उनके पासपोर्ट से जाँच किया जा सकता है उस पर जाने  व आने की तारीख अंकित है और आलिया की अध्यापिका प्रसूता अवकाश पर हैं जो उनका कानूनी अधिकार है द्य ये  सब प्रधानी के चुनावी रंजिश की वजह से मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है द्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि आरोपों की जाँच की गई है द्य विदेश में रह कर अध्यापन कार्य कर वेतन लेना संभव नहीं है।

No comments: