विकास खण्ड खुटार में लगे मेला एवं प्रदर्शनी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकास खण्ड खुटार में लगे मेला एवं प्रदर्शनी में पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर वर्मा, सहायक निदेशक सूचना एस0पी0 श्रीवास्तव द्वारा मेले में लगे हुए विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों के सम्बन्ध में जाकर जानकारी प्राप्त कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त के अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए मेले में आये हुए आगन्तुकों से पंडित जी के सुझाए हुए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना ने पंडित जी के जीवन परिचय पर लगायी गयी प्रदर्शनी मंे पंडित जी के जीवन चरित्र को पढ़ने के लिए आगन्तुकों से अनुरोध किया। प्रभारी अधिकारी बाल विकास परियोजना श्रीमती लता दास, मरनेगा ने अपने स्टालपर कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया तथा पंचायत राज विभाग अपने विभाग से संचालित जानकारी से जनता को रूबरू कराया। मेले में सूचना, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, पूर्ति, विद्युत आदि विभागों के स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर आशीष कुमार रामाशंकर प्रधानगणों तथा विकास खण्ड के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment