Translate

Friday, September 22, 2017

भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ

भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ
मोहम्मदी खीरी । बीती शाम भव्य शोभा यात्रा तथा गणेश पूजन के साथ मेला श्री रामलीला का शुभारंभ हुआ  l पिछले कई वर्षों से मेला श्री रामलीला नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित किया जाता हैl नगर के आर्य समाज मंदिर से भगवान गणेश तथा अन्य देवी देवताओं के स्वरूपों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा बाजार गंज गोला रोड रामलीला चौराहा होती हुई रामलीला मैदान पहुंची जहां लीला मंच पर हवन का आयोजन किया गया  l इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापित किया गया l इसी के साथ मेला श्री रामलीला 2017 का औपचारिक शुभारंभ हो गया l अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि 26 सितंबर को सीताराम विवाह की भव्य शोभायात्रा नगर में भ्रमण करेगी l 5 अक्टूबर को रावण वध होगाl 6 अक्टूबर को राज्यभिषेक l इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 7 अक्टूबर को भजन संध्याl  8 अक्टूबर को अखिल भारतीय मुशायरा l 9 अक्टूबर को बुंदेलखंडी लोकगीत एवं लोकनृत्य l 10 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलनl 11 अक्टूबर को भोजपुरी लोकगीत एवं लोकनृत्य l 12 अक्टूबर को लाफ्टर शो हंसी के गुब्बारे तथा आर्केस्ट्रा एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा l 13 अक्टूबर को यज्ञ हवन पूजन के साथ मेले का समापन हो जाएगा l इसके अलावा 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक लीला मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा  भगवान श्री राम की लीला का मंचन किया जाएगा तथा रात्रि में 10 बजे से रंगमंच पर प्रोजेक्टर पर महाभारत दिखाई जाएगी l इसके अलावा रंगमंच पर ही आदर्श बाल श्री रामलीला मंडल अयोध्या फैजाबाद द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा l मेले में अखिल भारतीय विराट दंगल तमाम खेल तमाशे तथा विभिन्न सामानों की लगने वाली दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी l अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मेले में जनता की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं l पूरे मेला परिसर में तमाम सीसीटीवी कैमरों सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे  l उन्होंने आम जनता से मेले में आने तथा सहयोग करने की अपील भी की l इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप महरोत्रा , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा, सुशीला बर्मा, रामसिंह ,पालिका लिपिक कन्हैया लाल कुशवाहा ,आनंद श्रीवास्तव ,सहित तमाम लोग व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: