थाना दिवस व तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केबी सिंह की अध्यक्षता में समाधान थाना दिवस, थाना रौजा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना दिवस के अवसर पर श्री अतीक पुत्र अहमद निवासी लोधीपुर, श्रीमती भगवान देवी पत्नी राम भजन ग्राम जहांनपुर, श्री अमीना बेगम पुत्री जहूर हसन ग्राम कुंआबोझ आदि ने पुलिस सं संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसका मौके पर ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जानकारी करते हुए निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी हरेन्द्र ंिसह को निर्देश दिये कि थाना दिवस व तहसील दिवस रजिस्टर दिखायें। जिलाधिकारी ने शिकायती रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए पाया कि कोई भी शिकायत पेन्डिग नही है और उनके रखरखाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा है कि थाना प्रभारी को पुरस्कृत करें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि ग्राम सभाओं की जमीन व ग्राम के चकरोडों आदि पर कब्जा हटवाते हुए उनका फोटो एवं रजिस्टर में अंकन मोबाइल नं0 सहित किया जाये। जिससे संबंधितों से जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि थाने में जो भी फरियादी आये उनकी समस्या को सुनते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करायें जिससे उसी शिकायत को लेकी फरियादी को थाने में न आना पडे। उन्होंने निर्देश दिये कि थाने में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए थाने को स्वच्छ रखें।
No comments:
Post a Comment