तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।।पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खंड बण्डा में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह ने फीता काटकर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सुचेतना संस्था की महिलाओं द्वारा गीत गाकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मेले में लगे सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि मेले में आये हुए जनमानस को उ0 प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्ध्यिों की जानकारी देते हुए उनको अपने विभागों की अन्य जानकारी देते हुए जनता को लाभान्वित करायें। इस मेले का उददेश्य है कि जो पात्र व्यक्ति एवं असहाय व्यक्तियों एवं परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि कोई भी व्यक्ति गरीबी की श्रेणी मे न रहे उन्हे ऊपर उठाया जाये वह अपने परिवार के साथ साथ अपने बच्चों का भविष्य सुधार सके। जिससे देश का विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि मेले में आये हुए जनप्रतिनिधियों व जनमानस से अपेक्षा की है कि इस मेले के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। अपने जनपद के साथ साथ हमारा प्रदेश स्वच्छ बन सके। उन्होने कहा कि जिले को 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौचमुक्त करना है। इसमें सभी लोग अपना अपना सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment