Translate

Sunday, September 3, 2017

लेखपालों की गोलीबारी में शहीद हुए अधिवक्ताओ को बार सभागार में बैठक कर श्रद्धांजलि दी।

लेखपालों की गोलीबारी में शहीद हुए अधिवक्ताओ को बार सभागार में बैठक कर श्रद्धांजलि दी।

मोहम्मदी खीरी।। तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने वर्ष 2011 में लेखपालों की गोलीबारी में शहीद हुए अधिवक्ता प्रदीप दीक्षित व अरविंद प्रकाश तिवारी को दी श्रद्धांजलि । अधिवक्ताओं ने बार सभागार में बैठक कर शहीद अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद तहसील परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि। कल 4 सितंबर को सभी अधिवक्ता  काला रिबन लगा कर विरोध दिवस मनाएंगे तथा कार्य से विरत रहेंगे ।इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी ,महामंत्री राजीव बाजपेई ,पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, श्याम बाबू मिश्रा , प्रद्युम्न मिश्रा , धीरेश प्रताप सिंह, योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद हासिम कुलदीप सिंह, अवनीश गुप्ता, रवि शुक्ला, राजेश सिंह सहित तमाम अधिवक्ता व बार कर्मचारी अनुज बलराम मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: