15 वर्षीय छात्रा रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आकर हुई मौत
लखीमपुर खीरी। शहर में खुला घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। शनिवार को दो सांड़ लड़ते हुए सौंजन्या चौराहे के पास अचानक सड़क पर आ गए। इससे घबराकर साइकिल समेत भागी एक 15 वर्षीय छात्रा रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आकर घायल हो गई। लोग उसकी तस्वीरें खींचते रहे, लेकिन अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं समझी। यूपी 100 और 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। रोडवेज चौकी पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुछ लोगों की मदद से पुलिस छात्रा को टेंपो से लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा सुबह करीब सवा 10 बजे के करीब हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी देशराज वर्मा की पुत्री पारुल वर्मा कक्षा 12 की छात्रा है। छात्रा पारुल शनिवार को महाराजनगर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। सौजन्या चौराहे के निकट वह पहुंची थी, इसी बीच कूड़े के ढेर पर लड़ रहे दो सांड़ खीरी रोड पर आ गए। इससे घबराई छात्रा भागी। इसी बीच राजापुर की ओर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बस मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में शामिल कुछ युवक उसकी तस्वीरें मोबाइल में कैद करने में जुट गए, लेकिन खून से लथपथ छात्रा को किसी ने अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं समझी। लोगों ने सूचना यूपी 100 और 108 एंबुलेंस को भी दी, लेकिन आधे घंटे तक कोई नहीं पहुंची। इसी बीच सूचना पर पहुंचे रोडवेज चौकी इंचार्ज रामबक्श घायल छात्रा को लोगों की मदद से ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सदर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
** दो भाइयों में इकलौती थी पारुल **
गांव मीरपुर निवासी देशराज वर्मा खेती-किसानी करते हैं। पारुल उनकी इकलौती पुत्री थी। वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। उससे छोटा भाई अनुपम कक्षा नौ और राजेश कक्षा छह का छात्र है। इकलौती पुत्री की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मोरचरी पर जुट गई। रोते-विलखते परिवार के लोगों को लोग ढांढस बंधा रहे थे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment