अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व विधायक रामलाल अकेला
-भाजपा सरकार में चारों तरफ गुंडाराज भ्रष्टाचार-अकेला
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली । महराजगंज तहसील प्रांगण में पूर्व विधायक रामलाल अकेला अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। जनता को संबोधित करते हुए अकेला ने कहा कि भाजपा सरकार में चारों तरफ गुंडाराज भ्रष्टाचार रिष्वतखोरी व दलाली का बोलबाला है भाजपा सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही उन्होंने बताया कि मोन गांव का रहने वाला दर्शन पासी पुत्र रामसुख पासी को मोन के ही कई लोगों ने मिलकर पहले दर्शन पासी का छप्पर जला दिया और उसके विरोध करने पर उसे गोली मार दी दर्शन पासी की ओर से 307 सहित गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसके बावजूद भी अपराधियो पर कोई कार्यवाई नही की गई भाजपा सरकार में बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है आवारा पशुओं की भरमार से किसान दिन रात सो नही पा रहा यह सरकार अपराधियों व दलालो के चुंगल में फस गई है उन्होने कहा कि भाजपा सरकार आते ही बाराबंकी से एक एनजीओ लाया गया है जिसकी क्षेत्र में बड़ी चर्चा है उस एनजीओ में बड़े बड़े खेल हो रहे है किसानों की फसले चैपट हो रही है नोट बंदी और जीएसटी ने व्यापारियों का जीना दुस्वार कर दिया है अन्याय जुर्म और अत्याचार के खिलाफ सपा ने बगावत का बीड़ा उठा लिया है गरीबो के हित व सम्मान के लिए रामलाल अकेला हर सम्भव लड़ाई लड़ेगा पूर्व विधायक अकेला ने कहा कि डॉव लोहिया ने कहा था कि जिंदा कौमे पांच साल का इंतजार नही करती है उसी को याद करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर क्षेत्र का कार्यकर्ता सड़क पर उतर गया है वही रामलाल अकेला ने अपने ही अंदाज में असली व नकली भाजपाइयों पर भी तंज कसा व प्रसासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दर्शन पासी के अपराधियों को ग्रिफ्तार नही किया व हमारी 10 सूत्रीय मांगे नही मानी गई तो यहा से पैदल मार्च करके लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया जायेगा।धरना प्रदर्शन में आये सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने उपजिलाधिकारी को ललकारते हुए कहा कि 6 महीने की सरकार में ही विपक्ष को भाजपा की गलत नीतियों के कारण धरना प्रदर्शन की जरूरत पड़ गई उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर भाजपा सरकार ने 10.50 का ब्याज कर दिया है जो किसानों के लिये दुर्भाग्य है भाजपा सरकार में पुलिस दबाव में काम कर रही है सरकार चाहे जिसकी हो अन्याय नही होने पायेगा वही सपा नेता सुधीर साहू ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही गरीबो को मिलने वाली समाजवादी पेंशन बन्द कर दी गई और आज का किसान नौजवान व व्यापारी सभी परेशान है सपा सरकार ने हमेशा गरीबो व किसानो,व व्यापारियों का ध्यान दिया था व उनके लिये हितकारी योजनाये चलाई गई थी धरने का विशाल रूप देखकर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपी नाथ सोनी व कोतवलाल राकेश सिंह ने विधायक रामलाल अकेला से वार्ता करके सभी मांगो का एक हफ्ते में निस्तारण करने का आष्वाशन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से विक्रांत अकेला माताफेर सिंह धीरज यादव लखनऊवा बाबूचन्द्र लाल सिंह यादव शीतलादीन यादव रामलखन यादव रामविलास यादव शेखर चैधरी विनय वर्मा राजू रायनी राकेश त्रिवेदी (आलू महराज) मोंगा सिंह राजू सिंह शैलेंद्र सिंह विनोद साहू सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment