Translate

Monday, September 4, 2017

शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला लगाकर प्रदर्शन किया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
महराजगंज रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के मऊ गर्वी स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में शिक्षकों की मनमानी के चलते छात्राओं ने स्कूल में ताला लगाकर व महराजगंज से इन्होंना मार्ग पर साईकिल रखकर रोड को जाम कर दिया छात्राओ के साथ साथ उनके परिजन भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ  जम के नारे बाजी की देखते देखते ही लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई ।वही छत्राओ के सड़क जाम करते ही प्रसाशन के हाथ पाव फूल गये आनन फानन में पहुचे उपजिलाधिकारी राजेन्द्र तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व् कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वाशन देकर रोड जाम को हटवाया व् स्कूल का ताला खुलवाया । बातचीत में छात्राओ ने बताया की स्कूल में शिक्षको की कमी से पठन पाठन का कार्य सही से नही हो पा रहा और विद्यालय में लगा हैंडपंप जो कि दूषित जल दे रहा है जिसके चलते हम लोगो को रोड को पारकर के पानी पीने के लिए जाना पड़ता है वही विद्यालय में मौजूद शिक्षिका नेहा दुबे ने बताया की विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह का अटेच मेंट जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कुछ दिन पूर्व जगतपुर कर दिया गया इसका भी विरोध छात्र व् छत्राओ के द्वारा किया गया है वही विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन दीक्षित ने बताया की विद्यालय में पंजीकृत 120 छात्रो के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए तीन टीचरो को पी0टी0,0-(पैरेन्ट्स टीचर ,सोशियेसन) के तहत पढ़ाने के लि, रखा गया है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक जी से विद्यालय में नये टीचर की नियुक्ति के लिये मांग भी की है तथा विद्यालय में बाबू न होने के कार.ा विद्यालय सबंधी सभी कार्य के लिए हमी को जाना पड़ता है आज भी हम बच्चों के रजिस्ट्रेसन कराने के लि, जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस में थी। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री जन्मेजय सिंह, वीरेंद्र अवस्थी, एडवोकेट अतुल कुमार पांडे, एडवोकेट दीपू अवस्थी, अमरेश कुमार अवस्थी ( रिंकू),टिंकू अवस्थी भोलू सिंह, लवलेश पांडेय शिवम कुमार पांडेय शुक्ला, राम शरण सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह,, सोनू शुक्ला, सतीश सिंह, और  अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments: