Translate

Saturday, September 16, 2017

चरमराने लगी विद्युत व्यवस्था ,शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई निकली हवा हवाई

चरमराने लगी विद्युत व्यवस्था ,शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई निकली हवा हवाई

मोहम्मदी खीरी। प्रदेश में एक ओर विद्युत मंत्री एवं योगी सरकार यह दावे कर रहे हैं कि हम शहरों को 20 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई करेंगे लेकिन सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है बताते चलें कि पिछले कई दिनों से गोला शहर की व्यवस्था पूर्णतया चरमरा गई है जिसमें सबसे ज्यादा होने वाली रोस्टिंग रात को 9:00 से 11:00 जनता को बहुत परेशान कर रहा है रात्रि को जब सोने का समय होता है तो लाइट गायब रहती है सुबह को जब उठने का समय होता है तो लाइट गायब रहती है इससे पढ़ने वाले बच्चों को बहुत ही परेशानी होती है इसके साथ ही विद्युत का रात में आने जाने का कोई टाइम नहीं है दिन में भी आने जाने का कोई समय नहीं है इस विषय में जब  विभाग से जानकारी  की जाती है तो कभी कहा जाता है कि शाहजहांपुर से  मेनलाइन फेल हो गई है तो कभी कहा जाता है रोस्टिंग की गई है कभी कहा जाता है ओवरलोड में कट गई है कभी कहा जाता है कि लोकल फाल्ट हो गई है कुल मिलाकर इन सब जवाबों से जनता की परेशानी दूर नहीं हो पा रही है जनता विद्युत के लिए त्राहि त्राहि कर रही है आलम यह है कि कल रात में मोहम्मदी शहर को बमुश्किल 3 या 4 घंटे ही लाइट मिली है और आज सुबह 8:00 बजे के बाद से अब तक लाइट का कोई अता-पता नहीं है अब समझ में आ नहीं आ रहा है या तो अधिकारियों को सरकार का डर नहीं है या सरकार का वादा हवा-हवाई है।दूसरी और भयंकर गर्मी के कारण किसान अपनी फसलों को पानी नहीं दे पा रहा है जिससे उसकी गन्ने और धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं मगर विद्युत विभाग के कानों पर जू नहीं रेंग रही है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: