Translate

Saturday, September 23, 2017

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

नबावगंज  उन्नाव।। प्राइवेट संस्था द्वारा सोहरामऊ में मॉडल स्कूल के नाम से विद्यालय चला रही हैं वहां की प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडे जिन्होंने आज बच्चों को सफाई अभियान के तहत जागरूक किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए बच्चों को इन पंक्तियों के साथ आगे बढ़ने की सीख दी
धरती माता करे पुकार,
आस पास का करो सुधार।।
दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो।।
हम सब ने यह ठाना है,
भारत स्वच्छ बनाना है।।
स्वछता का दीप जलाएंगे,
चारो ओर उजियाला फैलाएंगे।।
मॉडल स्कूल सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित लगभग 255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लेते हुए यह प्रतिज्ञा ली कि वर्ष में 100 घण्टे यानि हर सप्ताह में 2 घण्टे स्वच्छता के लिए जरूर समय निकालेंगे। साथ ही साथ प्रत्येक बच्चे ने स्वच्छता को लेकर दस दस लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया विद्यालय की स्वच्छता शपथ कार्यक्रम की नींव प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय एवं रेनू मेहरा ने रखी।

नबावगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: