Translate

Saturday, September 23, 2017

उन्नाव: सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई

सड़क हादसे में हुई दो पत्रकारों की संधिग्ध मौत

सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।

उन्नाव।।शहर के पीडीनगर निवासी एक चैनल के प्रतिनिधि आशू तिवारी (27) पुत्र सुनील अपने साथी कैमरामैन अजगैन थाना क्षेत्र के संभरखेड़ा निवासी रणविजय ¨सह (28) पुत्र जगेसर के साथ गुरुवार देर रात पुरवा की ओर से   आ रहे थे पुरवा-उन्नाव मार्ग पर गंदे नाले के निकट तोलार फार्म हाउस के पास दोनों की बाइक को टक्कर मारने के बाद कार खंती में चली गई। इससे बाइक सवार रणविजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशू और कार सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। हालत बेहद नाजुक होने से  जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आशू की भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर उत्तेर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ चैनल नेशनल वौइस् के पत्रकार आशु तिवारी तथा कैमरामैन रणविजय सिंह की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है .
सड़क हादसे में मीडिया कर्मियों के मौत की खबर आते ही खबरनवीशों में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ जमा रही।विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित  सदर विधायक पंकज गुप्ता व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण ¨सह ने शव विच्छेदन पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर दु:ख व्यक्त किया। मृत मीडिया कर्मी विवाहित थे इनमें रणविजय के पांच बच्चे हैं। उनकी पत्नी प्रीति और मां शिवदेवी का रो-रो कर बुराहाल था। जबकि आशू के एक बच्चा है। उनके परिजन भी आकस्मिक हादसे बेहाल रहे।

उन्नाव से कृष्ण कान्त तिवारी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: