नवागत एस.ओ.सी चकबन्दी व नवागत दो सी.ओ.चकबन्दी का स्वागत रेवेन्यू वार द्वारा किया गया
फ़िरोज़ाबाद।। शिकोहाबाद नवागत एस.ओ.सी लालबहादुर व नवागत सी.ओ.चकबन्दी शिकोहाबाद सुनील अग्रवाल व भारत सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन आज रेवेन्यू वार एसोशियेशन शिकोहाबाद व्दारा वार अध्यक्ष ब ब्रजेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अधिवक्ताओं ने तीनों नवागत अधिकारियों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया . वक्ताओं ने कहा कि हम चहाते है कि चकबन्दी विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं को नवगत अधिकारीगण दूर करे व अधीनस्त कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगाकर किसानों के कार्यों को सरलता से कराया जाये . कार्यक्रम के समापन पर नवागत अधिकारियों ने अपने उद्दबोधन में आस्वश्त किया कि वे अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेगें व यहां फैली अव्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हे दूर करेगें एवँ काम में शिथिलता वरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी . कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया .इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा , रवीन्द्र श्रीवास्तव , वेदप्रकाश यादव , अशोक कुमार , कपिल श्रीवास्तव , अनिल शर्मा , राहुल यादव , कृष्ण अवतार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment