एसओ की अभद्रता पर भड़के परिजन-लगाया जाम
विधायक जसराना पहुँचे मौके पर-मुख्यमंत्री राहत कोष से पाँच लाख की आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र दखिनारा निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र रामवीर अपने घर से भैंस को लेकर जा रहा था। वह एटा चौराहे पर जसराना की ओर जाने वाली सड़क पर आज सुबह साढ़े चार बजे करीब जैसे ही पहुँचा, वैसे ही जसराना की ओर से आते ट्रक ने ने इसे रौद दिया। भैंस भी घायल हो गयी। जानकारी होने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लाये। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर उसे रोड पर पहुँच गये। शव को सड़क पर रख दिया। आरोप है सूचना पर पहुँचे एसओ शिकोहाबाद ने वहां पहुँच जाम खोलने अन्यथा की स्थिति में लठियाने की बात कही। जिस पर परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। करीब एक घंटे से ज्यादा जाम लगा रहा। जानकारी होते ही विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ़ पप्पू लोधी मौके पर पहुँचे। एसडीएम् संगम लाल भी पहुँच गए। विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता और तीन बीघा जमीन दिलाने की बात कही तब जाकर परिजनों ने जाम खोल। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment