शाहजहाँपुर।अखिल भारतीय अयोध्या वासी वैश्य समाज की मीटिंग का आयोजन सभा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण गुप्ता के निवास पर किया गया जिसमें अयोध्या वासी वैश्य समाज के पूर्वज महाराज मणि कुंडल जी की जयंती के आयोजन 23 जनवरी 2019 को समाज के जिला मंत्री राम कुमार गुप्ता के निवास वृन्दाबन गार्डन में होना तय हुआ है इस मौके पर संरक्षक राम स्वरूप गुप्ता,जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण गुप्ता एडवोकेट,राम कुमार गुप्ता जिला मंत्री (बाबा मेडिकल स्टोर),राम कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष स्वास्थ विभाग,आशीष कुमार वैश्य जिला सह मीडिया प्रभारी,राजीव गुप्ता,राज कुमार गुप्ता,सत्य प्रकाश कौशल,कृष्ण मोहन,विनोद वैश्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
1 comment:
who is this manikundan ji mhj, we also pray same in bihar nawada dist
how can we come to know the same if we belong to same or not. 9515144384
Post a Comment