आगरा।। थाना बरहन के कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन से उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा पलवल से अलीगढ़ तक चलने वाली पलवल इएमयू को अब टुण्डला से चलाकर बरहन रेलवे स्टेशन से अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया के द्वारा पलवल ई एम यू को बरहन रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि टूंडला से चलकर हाथरस अलीगढ जंक्शन होते हुए दिल्ली के रास्ते फरीदाबाद पलवल तक जाएगी। जो कि आगरा के सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया ने बरहन क्षेत्र की जनता को नई सौगात दी इस रेल को प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया व आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय राकेश बघेल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी लहर दिखाई दी!बरहन जंक्शन पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया जिसमें भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वघेल ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, मनीष गौतम, हुकम सिंह चाहर, वीरेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी रवि कुमार त्यागी उमाशंकर त्यागी दिनेश बाबू जी सीताराम परमार रविंद्र प्रधान, विजय सिंह बघेल प्रधान बरहन, विजय सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, मनोज बघेल, नवल किशोर त्यागी, श्रीनिवास जिला महामंत्री,युवा सभा के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिसोदिया,अरविंद कुमार कठेरिया एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे वहीं इस गाड़ी का चमरौला स्टेशन पर ठहराव न होने से वहाँ की क्षेत्रीय जनता ने इस का विरोध किया।
आगरा से कुमार वघेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment