Translate

Tuesday, January 22, 2019

अंतर्जनपदीय चोरो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कई चोरियो को दे चुके थे अंजाम सदर कोतवाली के लिए बने थे सरदर्द कई जनपदों में बड़ी चोरी को दे चुके थे अंजाम



रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लगातार हो रही चोरियों से हालकान कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों की नकदी व जिले के अलावा आसपास के जनपदों में  हुई चोरी का लाखों का माल भी बरामद कर लिया
सर को झुकाए खड़े यह कोई आम चोर नहीं बल्कि शातिरों के शातिर है इन्होंने जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद उन्नाव बाराबंकी फतेहपुर में भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है इनकी खासियत यह थी कि यह पतंजलि के स्टोरों को ही निशाना बनाते थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इन्हें दबोचा तो इनके पास से 20 हज़ार की नगदी के साथ एक ट्रक में लाखों का पतंजलि का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस के इस खुलासे से कहीं ना कहीं जनता चैन की सांस जरूर लेगी

जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली

No comments: