रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब लगातार हो रही चोरियों से हालकान कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों की नकदी व जिले के अलावा आसपास के जनपदों में हुई चोरी का लाखों का माल भी बरामद कर लिया
सर को झुकाए खड़े यह कोई आम चोर नहीं बल्कि शातिरों के शातिर है इन्होंने जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जनपद उन्नाव बाराबंकी फतेहपुर में भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है इनकी खासियत यह थी कि यह पतंजलि के स्टोरों को ही निशाना बनाते थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इन्हें दबोचा तो इनके पास से 20 हज़ार की नगदी के साथ एक ट्रक में लाखों का पतंजलि का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस के इस खुलासे से कहीं ना कहीं जनता चैन की सांस जरूर लेगी
जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली
No comments:
Post a Comment