Translate

Sunday, January 6, 2019

ठण्ड से ठिठुरते गरीब व असहाय लोगो के लिए मसीहा बने युवा सर्व कल्याण समिति के सदस्य

कम्बल व जलाने के लिए लकड़ी व खाने के लिए भोजन व गर्म कपडे भेट किए

शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से ठण्ड से राहत पहुचने के उदेश्य से सदस्य राजीव रस्तोगी व सदस्य अजय पाल वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में युवाओ ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, में जाकर ज़रुरतमंद व्यक्तियों को कम्बल, कपडे, भोजन, लकड़ी, आदि का वितरण किया युवा सर्व कल्याण समिति के युवा रात्रि को अपने-अपने घरो से निकले व चुन चुन कर ठण्ड से ठिठुरते व्यक्ति को कम्बल उड़ा कर जलाने वाली लकड़ी, खाने के लिए भोजन, गर्म कपडे आदि भेट किये, जिला अस्पताल, मंदिर, बस अड्डा होते हुए सहायता दस्ता रेलवे स्टेशन पंहुचा, जहाँ पर आर पी. एफ़ इंस्पेक्टर वी. के. सिंह, ए.एस.आई अफजाल अहमद, सी.टी. अनिल कुमार, जहीर अहमद, नरेंद्र सिंह ने ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यक्रम को सुरक्षित व सार्थक बनाया, जिससे पात्र व्यक्तियों को उचित सहायता मिली, सदस्य अंकित रस्तोगी ने कहा कि ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चुनना और मदद करना ही समाज के हर युवा का कर्तव्य है समिति इसके लिए वचनबद्ध है, जिलाध्यक्ष विकास वर्मा व महामंत्री मनीष वर्मा के आयोजन में हुए कार्यक्रम का संयोजन नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा व मिडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने किया, सभी के प्रति आभार सदस्य अभिषेक गोयनका ने व्यक्त किया, समिति के विशाल कार्यक्रम का संरक्षण उपाध्यक्ष निखिल कपूर व 7 सदस्यीय, सदस्य प्रकुल सिंह ‘मंगल’, सदस्य मोनू रस्तोगी सदस्य सुबोध वाजपेई, सदस्य गोपाल अग्रवाल, सदस्य शैलेन्द्र अवस्थी उर्फ़ पंडित जी, सदस्य आशीष वर्मा, सदस्य कार्तिक वाजपेई आदि ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा उर्फ़ मनमोहन सिंह, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, अभिनव सक्सेना ‘सन्नी’ प्रभात रस्तोगी, आकाश गुप्ता, बॉबी, गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष शिवम् वर्मा, रमेश वर्मा,सूरज वर्मा, नितिन श्रीवास्तव, अरुण वर्मा,दिव्यांश मिश्रा, आदित्य मिश्रा,अमन रस्तोगी हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्तव समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: