Translate

Saturday, January 26, 2019

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने विकास कार्यों, निर्वाचन के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक कर समीक्षा की।


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगर निकाय में बनने वाले गौशालाओं के निर्माण कार्य में धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि गौषाला निर्माण कार्य में गति लायी जाये ताकि छुट्टा गौवंशों को गौशाला में सुरक्षित तरीके से रखा जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से छुट्टा पषुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर फटकार लगाते हुए छुट्टा पशुओं की तत्काल गणना कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि छात्र/छात्राओं की आगामी बोर्ड परीक्षा होने वाली हैं जिन विद्यालयों में परीक्षा सेन्टर बनाये गये हैं वहाँ सी0सी0टी0वी0, वाइस रिकार्डिंग कैमरे की स्थिति से रूबरू होकर अद्योहस्ताक्षरी को तत्काल अवगत करायें जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया और कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सारी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर ली जायें एवं कर्मचारियों की गणना कर डी0आई0ओ0 सूचना विज्ञान केन्द्र को लिखित माध्यम से अवगत करा दें। ताकि समय रहते अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित किये जा सके इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी समय-समय पर निर्वाचन आयोग से जो दिशा निर्देश प्राप्त हों उसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्बन्धित के क्षेत्र में अगर झण्डा यात्रा निकलती है तो इस सम्बन्ध में अपने-अपने सर्किल के थानाध्यक्षों से सम्पर्क कर झण्डा यात्रा को सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण ढंग से शामिल होकर निकलवायें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 श्री अमरीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, श्री रामजी मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 







शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

No comments: