Translate

Wednesday, January 9, 2019

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में 5100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

आगरा।। आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क और पानी से जु़ड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र  मोदी ने कहा कि नए साल में उत्तर प्रदेश में यह उनका पहला कार्यक्रम है। पीएम ने जनता को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जब जब हमने आपसे समर्थन मांगा आप सबने भरपूर समर्थन दिया है। आपका आशीर्वाद बना रहा तो मैं समर्पण भाव से हमेशा देशवासियों की सेवा करता रहूंगा। आपके साथ से ही आज सबका साथ सबका विकास का मिशन संभव हो पा रहा है। पीएम मोदी ने इन प्रोजेक्ट में जापान की मदद के लिए खास धन्यवाद कहा। उन्होने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के कारण आगरा के पीने के पानी की समस्या दूर होगी साथ शहर के सीवेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। अब यहां के लोगों को गंगा का स्वच्छ  पानी पीने को मिलेगा।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: