Translate

Thursday, January 24, 2019

मानवती आर्या ने गरीब बच्चो को बाटी टाफी बिस्कुट


कानपुर। शुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्ही की आजाद हिन्द फौज की सेनानी मानवती आर्या ने रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में आश्रित बच्चो को टाफी चॉकलेट बिस्कुट बाटे उन्होने कहा कि आज देश को शुभाष जैसे नेता की जरूरत है वास्तव मे उन जैसा एक भी नेता भारत माता की सेवा मे समर्पित नही सभी स्वार्थपूर्ण राजनीत मे लगे है और जो समर्पित है उनकी कुछ करने देना चाहते है। उन्होने नेता जी के सानिध्य मे गुजारे दिनो को याद करते हुए कहा देश को आजाद करने के लिए जैसा त्याग नेता जी ने किया वैसा किसी ने नही किया। ये कार्यक्रम उनके निवास पत्रकार पुर्ण मे किया गया। मौके पर क्लब के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने कहा देश की आजादी को लेकर जो योगदान मानवीय जी ने दिया है वास्तव मे ये वन्दना के लायक है। सतीश चन्द्र गुप्ता दिनेश आर्या सुरभित आर्या शीला मिश्रा कनिका ममता श्रीमती रोमी अरोड़ा दिव्या अरोड़ा कंचन आदि मौजूद थे।
   
   

     कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी दैनिक सांध्य समाचार पत्र

No comments: