Translate

Sunday, January 27, 2019

राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए ध्वजा अभिवादन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया

ब्यूरो समाचार 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र




शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकों ने गाँधी भवन स्थित महात्मा गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्तियों पर भी माल्यार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने नगर निगम चैराहे पर लगी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खाँ, ठाकुर रोशन सिंह की मूर्तियों पर तथा शहीद पार्क में लगी उक्त शहीदों और तिलक जी तथा बिस्मिल पार्क में बिस्मिल जी की मूर्ति पर, खिरनीबाग चैराहे पर स्थित शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिले में प्रातः 8ः30 बजे जिला जज ने दीवानी न्यायालय भवन, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट भवन, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन सहित समस्त अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए ध्वजा अभिवादन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया, तथा संविधान का संकल्प लिया। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आयोजित गोष्ठी में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करें। तभी हम वास्तविक रूप से देश को हर क्षेत्र में विकसित कर सकेंगे। उन्होंने कहा देश को आजाद कराने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व ंशहीदों ने कितना बड़ा त्याग और बलिदान दिया है। हम सभी का फर्ज है कि उनकी आजादी रूपी दी गयी इस विरासत को आगे बढ़ायें। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण परिषद में नायक जदुनाथ की प्रतिमा पर माल्र्यापण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर उन्होंने डिस्ट्रीक्ट कान्टेक्ट सेन्टर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कलेक्ट्रेट में डिस्ट्रीक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित हो जाने से आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव में निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी सहजता से मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि टोल-फ्री नम्बर-05842-222539 वोटर हेल्प लाइन नम्बर-1950 डाॅयल किये जाने पर निर्वाचन पंजीकरण फार्म की स्थिति, मतदाता केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र, अपने निर्वाचन अधिकारी, चुनाव प्रक्रिया, शिकायत दर्ज करने, ई0वी0एम0 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री वेदपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: