Translate

Friday, January 25, 2019

सादाजीवन उच्च विचार यही थे कपूरी ठाकुर के सिद्धान्त: मोईन खान


कानपुर। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोइन खान जी ने स्वर्गीय कपूरी ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की कपूरी ठाकुर जी सादा जीवन व्यतीत क रते थे व गरीबों पिछड़ों किसानों व दलितों के हितों की बात करते थे वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में पिछड़ी जाति को पहली बार 27% का आरक्षण दिलवाया। प्रमुख लोगो मे अरविन्द यादव,श्याम सिह बबलू बद्र मोहतहसीम हलीम पप्पी भाई राकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी सांध्य दैनिक समाचार पत्र

No comments: