Translate

Tuesday, January 22, 2019

खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो ने दम खम्ब दिखाया


कानपुर। बिठूर के राउंड टेबल सर्वे सद्गुरु स्कूल ऑफ एजुकेशन ग्राम गाजीपुर मैं कानपुर हेरिटेज लेडीस सर्किल 88 के तत्वाधान में अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी गीता टंडन कपूर( आयकर अधिकारी कानपुर) द्वारा परंपरागत तरीके से सीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l खेलकूद प्रतियोगिता में राउंड टेबल सर्वे सतगुरु स्कूल आफ एजुकेशन, आर0 टी0 गया प्रसाद, आर 0 टी0 फूल सिंह, ज्योति बधिर स्कूल बिठूर के छात्र-छात्राओं ने कौशल प्रतिभा का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम आए छात्र-छात्राओं को गले में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । खेलों में प्रमुख रूप से खो खो, कबड्डी ,लोंग जंप ,हाई जंप, प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित  प्रतियोगिताओं में सभी  4 विद्यालयों के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन रश्मि धवन ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्पणा अग्निहोत्री ,उदिता बंसल ,गुंजन अग्रवाल ,नीतिका अस्थाना ,क्षितिज धवन, विशाल गर्ग, कपिल हर्षित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

कानपूर से मधुकर मोघे
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

No comments: