Translate

Wednesday, January 9, 2019

दो दिवसीय हड़ताल में 48 घंटे तक समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्र बंद करके कोई भी कार्य नहीं करेगी

शाहजहाँपुर।।महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। बताते चले कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आवाहन पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने शासन प्रशासन के समक्ष मांगे रखते हुए कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के रुके हुए मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए और आंगनवाड़ी वर्कर को ग्रेड व हेल्पर को ग्रेड दिया जाए वही आंगनवाड़ी को कर्मचारी के रूप में नियमित कर कम से कम 18000 रुपये प्रति माह न्यूनतम मानदेय 3000 माह पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाए साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर दोनों को बीमा का प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध करते हुए प्रमोशन में आयु सीमा खत्म कराई जाए। केंद्र पर बच्चों को गरम ताजा भोजन की व्यवस्था कराई जाए व 12वीं पांचवी योजनाएं के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा आई सी डी एस के लिए किया गया आर्थिक आवंटन लागू कराया जाए जैसी मांगो को लेकर 8 जनवरी 2019 को दो दिवसीय हड़ताल में 48 घंटे तक समस्त कार्यकर्ता अपने-अपने आंगनवाड़ी केंद्र बंद करके कोई भी कार्य नहीं करेगी।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: