Translate

Saturday, January 26, 2019

नाना साहब के परामर्श स्थल पर डा0 निर्मला सिंह ने किया ध्वजारोहण


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। देश की आजादी से जुडे 1857 की यादो को अपने आंचल मे छुपाए हुए बिठूर के नाना राव स्मारक जहाँ देश की आजादी के दीवाने जिन्होने किसी उपहार प्रशस्ति या कुछ और की लालच को त्याग अंग्रेजों की दासता से भारत माता  को मुक्त कराने खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी।उन नाम अनाम सेनानियो की याद ताजा कर देने वाला उसी परामर्श स्थल जो आज ध्वज स्थल के रूप मे स्थित पर परम्परा गत तरीके से बिठूर नगर की प्रथम नागरिक डा0निर्मला सिंह ने ध्वज की डोरी खीच कर फहरा दिया। उन्होने अपने संच्छिप्त उदबोधन मे कहा कि इस देश के विकाश को बढाने के लिए अभी ढेरों बलिदान दिए जाने की जरूरत है बच्चो को चाहिए मन लगा पढाई करे और अच्छे नं से पास हो तभी देश के लिए कुछ कर सकेगे।  बताते चले इतने पुनीत स्थल पर बिठूर का एक ही विद्यालय रामजानकी इ का के बच्चे ही ध्वज स्थल पर बीते समय की तरह पहुचे कार्यक्रम का संयोजन पर्यटन निगम ने किया इस मौके पर  नगर पंचायत के इओ विनय शुक्ला,मारूत मिश्रा ओमेन्द्र यादव शिक्षक अनिल सुवेदी सादाब आदि मौजूद थे।उधर नवीन मार्केट के सपा कार्यालय पर नगर सचिव सादाब हुसैन रूमी ने झण्डारोहण किया इसी प्रकार मन्धना के बी पी एम जी इण्टर कालेज मे विद्यालय प्रबन्धक क्रिष्ण दत्त द्विवेदी व प्रधानाचार्य लच्छमी कान्त दुबे ने झण्डारोहण किया  शिक्षक,शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर संसर्ग ने मिलकर सहभागिता की विद्यालय के बच्चो ने सास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा प्रबन्धक द्विवेदी ने बच्चो को पुरष्क्रित भी किया।

No comments: