आगरा।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ज़िला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर की अध्यक्षता में ब्रज द्वारिका में आयोजित की गयी, गोरतलब है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लम्बे समय से एक मुहिम *“भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा-अत्याचार मुक्त शिक्षक"* के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें आगरा में तैनात एक खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के भ्रष्टाचार को तथ्यात्मक रूप से उठाया गया था और इसकी शिकायत शासन और प्रशासन को की गयी थी इसी क्रम में महासंघ ने 9 जनवरी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन भी किया जाना प्रस्तावित था, जिसके परिणाम स्वरूप ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा ने अनिल कुमार के विरुद्ध कार्यवाही की थी उक्त कार्यवाही से बौखलाकर अनिल कुमार ने दुर्भावनापूर्वक महासंघ के ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के ख़िलाफ़ थाना जगनेर में झूठा आरोप लगाते हुए हरिजन एक्ट के तहत फ़र्ज़ी मुक़दमा दर्ज कराने बाबत तहरीर दी है और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठाई जा आवाज़ को दबाने की साज़िश की जा रही है। बैठक में ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने बताया कि अनिल कुमार घोर भ्रष्टाचारी एवं आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पूर्व में जिन लोगों के द्वारा इसके विरुद्ध भ्रष्टाचार की आवाज़ उठाई गयी उनके विरुद्ध इसके द्वारा फ़र्ज़ी हरिजन एक्ट लगाया गया है। हमारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो आवाज़ उठाई गयी है यह उसे दबाने का प्रयास है। बेसिक शिक्षा में संगठित भ्रष्टाचार व्याप्त है इस षड्यन्त्र में कई लोग सम्मिलित है क्योंकि मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई से इस भ्रष्टाचार के कारोबार में सम्मिलित सभी लोगों को आर्थिक नुक़सान हुआ है। अतः वो लोग मेरी आवाज़ दबाना चाहते है और मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं । किंतु जब तक मेरे शरीर में लहू का एक क़तरा भी बाक़ी है में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अभय यादव ने कहा कि हम लोगों ने प्रशासन को अवगत करा दिया है कि अगर यह फ़र्ज़ी कार्यवाही जल्दी समाप्त नहीं की गयी और अनिल कुमार को आगरा से नहीं हटाया तो महासंघ ने यह निर्णय लिया है कि महासंघ के ज़िलाध्यक्ष के विरुद्ध फ़र्ज़ी हरिजन एक्ट और अन्य षड्यंत्रो के ख़िलाफ़ प्रदेश व्यापी बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा, इस सम्बंध में प्रदेश पदाधिकारियों से वार्ता हो गयी है। आंदोलन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक होगा। आगरा में इस अधिकारी के समस्त कार्यकाल का काला चिठ्ठा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी उपलब्ध कराया जायेगा।कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि जनपद आगरा में इस भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक किये गये समस्त अनैतिक कार्यों से शासन, प्रशासन को पूरे साक्ष्यों सहित अवगत कराया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अभय यादव, राकेश चाहर, मुकेश चौधरी, तिलकपाल,सतेंद्र चाहर,योगेश हर्षाना,अजीत नौहवार,मनोज शर्मा , उमेश यादव , कीर्तिपाल, रोहित , हरेश चोहान,दिनेश शर्मा, मनोज परिहार, रानी परिहार, प्रियंका , ब्रजेश ,राजेश रावत, रामवीर यादव , पवन शर्मा , फलिराम गुर्जर , दिलीप परमार , रविंद्र यादव , सन्दीप, रामप्रकाश, वीरेंद्र, मुनीश, कपिल, नरेश चाहर, चंद्रप्रकाश सोलंकी, हरेंद्र, ज्ञानेंद्र यादव आदि व ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment