Translate

Sunday, January 27, 2019

बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस








शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से समाज सेविका किरन श्रीवास्तव के भवन में चल रहे गरीब बच्चो के लिये अपना स्कूल में समिति की महिला मोर्चो जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर व उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जहाँ महापुरुष के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया, सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जवान विजय यादव ने झंडा फहरा कर बच्चो को अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा दी, व समिति की ओर से बच्चो को चॉकलेट, पॉप्स , बिस्कुट आदि का वितरण किया गया ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा खुशबू रानी राठौर ने कहा कि बतौर ज़िलाध्यक्ष ये उनका पहला कार्यक्रम है, आप सभी नवीन भारत मे आकार लेते छात्र है, शिक्षा आपको कार दे सकती है लेकिन नैतिकता आपको संस्कार भी दे सकती है ये आपको तय करना है युवा पीढ़ी को तय करना है कि आपको संस्कार वाली कार चाहिए या बिना संस्कार वाली कार चाहिए, महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्षा लक्ष्मी राय ने कहा कि आपको शिक्षित होकर शिक्षित लोगो द्वारा पैदा की गई बेरोजगारी को दूर करना है, बेरोजगारी व प्रदूषण शिक्षित लोगो की ही देन है जो भारतीय संस्कृति के विपरीत है, सरोज कुमार श्रीवास्तव व समाज सेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव के आयोजन में हुए कार्यक्रम का संयोजन नगर अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा व सदस्य श्री राहुल खन्ना ने किया, कार्यक्रम के अच्छे आयोजन के लिए समाज सेविका किरन श्रीवास्तव व सभी के प्रति आभार कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ने दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष निखिल कपूर, सदस्य सोमी, महामंत्री मनीष वर्मा, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा, प्रभारी प्रांजल मिश्रा मीडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, विशाल देवल, अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिनेश कुमार दीक्षित, मनु राठौर ,राजेन्द्र सक्सेना, अवनीश सक्सेना, डॉ गायत्री टंडन, आकाश यादव, रवि कश्यप, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, श्वेत रस्तोगी, प्रकुल सिंह समेत सदस्यो का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

No comments: