रोजा,शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर ।। रामाश्रम सत्संग (मथुरा )के उप केंद्र रौजा जं० शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन रेलवे माल गोदाम आदर्श नगर में किया गया। जिसमें 22,23,24 जनवरी तीन दिवसीय रामाश्रम सत्संग में संतों ने अध्यात्मिक साधना के गुरु द्वारा बताये। जिसमें ध्यान और चिन्तन साधना के द्वारा परम ज्ञान के प्राप्ति का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि परमात्मा भाव के भूखे होते हैं। मानव जीवन का परम लक्ष्य आत्मज्ञान की प्राप्ति है। भक्त वही है, जो गुरु में मिल जाय। संत महापुरुष यही करते हैं। मालिक जी ने यही किया। गुरु की शक्ति जिसमें व्याप्त हो जाय, वही ऐसा कर सकता है। हजारों सुधि श्रद्धालुओं की उपस्थिति में परमपूज्य संत श्री रामप्रकाश अवस्थी, पूज्य रघुवर दयाल जी, पूज्य श्री श्याम मोहन टण्डन,राजेन्द्र प्रसाद जी एवं रौजा से पधारे पंडाल में आगमन के समय सैकड़ों महिला व पुरुषो ने सुन्दर सुन्दर गीतों और भजन का आनंद लिया व उसके बाद प्रसाद और भण्डारे का आयोजन व समापन श्री हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक - मुनीश चन्द्र सक्सेना, सतीश शर्मा,डॉ नवीन कुमार, नरेन्द्र त्यागी अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे|
No comments:
Post a Comment