Translate

Sunday, January 13, 2019

युवा संगठन समिति व एकलव्य युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर को आयोजित स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल , और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया

आगरा।। एत्मादपुर के कस्बा बरहन के राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज में शनिवार को युवा संगठन समिति व एकलव्य युवा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर को आयोजित स्वामी विवेकानंद  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल , और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संतोष शर्मा जी ने स्वामी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व  माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन अजय धाकरे ने किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गत वर्ष की टॉपर मानसी धाकरे ने एक बार फिर बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर अंकित यादव व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से निधि कुशवाह और आकाश कुशवाह  रहे । जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से तान्या शर्मा ,कु.चाँदनी व शौर्य चौहान रहे । द्वितीय स्थान पर प्रवीन बघेल  व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप कु.वंशिका व लीलाधर लवानियाॅ रहे ।इसके अतिरिक्त रिया शर्मा , नितिन दौनेरिया , आलोक , रितिक कुशवाह,विशेष धाकरे ,श्रेया शर्मा,अरुण , अनुपम ,आदि को भी पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संतोष शर्मा , राधारमण उपाध्याय, विजयकान्त चौरसिया, नरेश सर, योगेंद्र सर , ब्रजेश कुमार सिंह , मुकेश कुलश्रेष्ठ , एकलव्य युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित कुमार , अजय धाकरे, अभिषेक प्रताप सिंह, राकेश बघेल, महेंद्र सिंह, सचिन, मोनू आर्य , धर्मवीर सिंह , ललित त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: