फिरोजाबाद।। जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय मिशन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर महावीर नगर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सदर/ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में विद्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग फिरोजाबाद की टीम व गणमान्य नागरिकों सहित 40 से भी अधिक बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। विभिन्न मार्गो से होती हुई जागरूकता रैली वापस विद्यालय पहुंची जहां मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह (SDM सदर), प्रभात मिश्र (विशिष्ट अतिथि),कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर/स्वीप ) एवं जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागी बच्चों को जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय पाल सिंह ( जिला प्रोबेशन अधिकारी),जफर आलम (निदेशक - चिराग सोसाइटी / चाइल्ड लाइन एवं सदस्य- बाल कल्याण समिति / न्यायपीठ फ़िरोज़ाबाद),विद्यालय प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, अरुण शर्मा तथा जनआधार कल्याण समिति से ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, नाजिम रसूल, राजकुमार शर्मा ललित पालीवाल, कश्मीर सिंह , विवेक शर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment