पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय के मुनीम शिवकुमार से लूट करने वाले 2 अभियुक्त अब पुलिस की गिरफ्त में
रायबरेली कुछ दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे के मुनीम से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह जो अभियुक्त गिरफ्तार करे गए हैं इनमें से रामकुमार ने अपने साथियों के बारे में पूरी योजना के बारे में बताया की गैंग का मुख्य लीडर दिनेश पासी है दिनेश और विमल ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी दिनेश पासी ने बताया था कि दिनांक 18 1 2019 को इलाहाबाद से कई पार्टियों से भुगतान का पैसा लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे के मुनीम शिव कुमार लेकर आ रहा है तब हम लोग इंटरसिटी का इंतजार कर रहे थे इंटरसिटी आने पर शिवकुमार रेलवे स्टेशन पर उतरकर रेलवे स्टैंड पर रखी अपनी स्कूटी लेकर चलने के लिए बढ़ा तभी हम लोगों ने भी शिव कुमार मुनीम का पीछा करने लगे और यही नहीं दिनेश पासी ने यह भी बताया की शिवकुमार मेरे गांव का है मेरे सामने जाने पर शिव कुमार मुझे देखकर ही पहचान जाएगा और मुझ पर पूरा शक आ जाएगा इसलिए मैं और विमल शिवकुमार के पीछे पीछे चल दिए जब शिव कुमार रेलवे स्टेशन गुरु नानक रोड से होते हुए राय साहब की कोठी के पास पहुंचे तब शिवकुमार के सिर पर वार कर स्कूटी के आगे रखे बैक को मैंने लेकर गुरु नानक रोड से सब्जी मंडी की ओर भाग लिया और विमल बाद दिनेश स्टेशन की ओर भागे फिर हम तीनो लोग महबूब आलम मजार पर मिले जहां दिनेश की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव आए बैग में रखा उपाय एक महफूज जगह सफेद पॉलिथीन में रखकर छुपा दिया था रायबरेली पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आते ही जिस तरह से रायबरेली जिले की कमान संभाली है और जिस तरह से खुलासों की होड़ लगाना शुरू किया है वाह एक काबिले तारीफ है आए दिन लूट व चोरी ऐसी कितनी घटनाएं रायबरेली जिले में हो रही थी लेकिन अब रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है
रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी दैनिक सांध्य समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment