Translate

Sunday, January 27, 2019

नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने हाॅकी क्लब के पास सूचना संकुल भवन का फीता काटकर शिलान्यास किया



ब्यूरो समाचार 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने हाॅकी क्लब के पास सूचना संकुल भवन का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को हृदय से बँधाई देते हुए कहा कि उन्होंने शाहजहाँपुर के लिए मेहरबानी करते हुए सूचना कार्यालय व प्रेस क्लब  के निर्माण हेतु 2 करोड़ 40 लाख रूपये दिये। उन्होंने कहा कि प्रेसमैन को सभी आवश्यक आवश्यकताएँ उनकी पूर्ति के लिए व्यवस्थाएँ होंगी। जिसको सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रेस क्लब हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जायेगी, जो इसका ठीक प्रकार से संचालन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रेसमैन चाहे किसी पार्टी, दल, समूह, का हो सभी को लाभ लेने का मौका मिलेगा। श्री खन्ना ने कहा कि शाहजहाँपुर के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है, लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिष रहेगी कि यह लक्षित समय में पूरा हो जाये और जल्द से जल्द इसमें काम शुरू हो जाये, तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ सूचनासंकुल भवन का निर्माण कार्य किया जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व प्रभारी सहायक निदेशक सूचना श्री जोगेन्द्र सिंह यादव, अधीशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग श्री राम प्रसाद राम, संयुक्त नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री आलोक कुमार, सहित मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments: