दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी सांध्य दैनिक समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी सांध्य दैनिक समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। विकास खंड मोहम्मदी के सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की एक सामूहिक बैठक ली जिसमें उन्होंने विकास कार्यों को लेकर शौचालय एवं विद्यालय के सुंदरीकरण के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए । मीडिया टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी से पंचायतों में स्वच्छता को लेकर एवं विकास कार्यों में हो रहे विरोध को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं को हल कर लिया जाएगा ।विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनवाए जा रहे शौचालय को लेकर टीम ने जानकारी ली तो पता लगा कि ज्यादातर शौचालयों को ग्राम पंचायत के प्रधानों द्वारा बनवाया जा रहा है।लाभार्थी के खाते में पैसा बाद में भेजा जाता है।प्रधान अपनी तरफ से मटेरियल दिला कर शौचालय को बनवा रहे हैं।यह किसी एक ग्राम पंचायत में नहीं हो रहा बल्कि विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 90% ग्राम पंचायतों में प्रधानों की देखरेख में शौचालयों को बनवाया जा रहा है।जबकि शासन की मंशा है।कि लाभार्थी स्वयं शौचालय का निर्माण करवाएं उसकी देखरेख के लिए प्रधान व संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment