Translate

Friday, January 25, 2019

भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक नीलम टॉकीज के सामने भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई

मोहम्मदी खीरी।। भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक नीलम टॉकीज के सामने भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी कन्हैया बाजपाई रहे बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने की।



अतिथियों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2019 के महा समर के लिए बिगुल बज चुका है सभी कार्यकर्ता तन मन धन से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाएं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार  व राज्य सरकार के जनहित कार्य कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं क्योंकि जितना कार्य मोदी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में किया है उतना कार्य 70 वर्षों में नहीं हुआ भाजपा सरकारों की प्रत्येक योजना गांव गरीब तक पहुंची है जन धन योजना उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को छूने का कार्य किया है उन्होंने  पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मान समारोह समर्पण दिवस मोटर साइकिल रैली सेक्टर संयोजक सम्मेलन बूथ अध्यक्ष सम्मेलन मेरा परिवार भाजपा परिवार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जैसे कार्यक्रम 2 मार्च तक संपन्न करने हैं बैठक में इन कार्यक्रमों के विषय में रणनीति भी तैयार की गई विधानसभा प्रभारी कन्हैया बाजपेई ने कहा मोदी के खौफ से तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर जो ठग बंधन तैयार किया है उसका जवाब देश की जनता देगी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया इस अवसर पर बरबर मंडल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी पसगवा मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी लोकसभा संचालन समिति मीडिया प्रमुख रवि शुक्ला आशीष त्रिवेदी दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता दीपक अग्निहोत्री ज्योतिर्मय बरतरिया नीरज रस्तोगी वैभव प्रताप सिंह हनी मेहरोत्रा रितेश शुक्ला शिवम गुप्ता अवनीश गुप्ता सहित पूरी विधानसभा के सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रवासी सेक्टर प्रभारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा आम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: