Translate

Sunday, January 13, 2019

सपा बसपा के गठबंधन में युवा सपा नेता राहुल यादव के द्वारा मिठाई बाॅटकर खुशी मनाई गई

आगरा।। तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में आज सपा बसपा के औपचारिक गठबंधन की घोषणा के बाद  गाँव में अखिलेश मायावती के लगे पोस्टर,दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश मायावती ज़िंदाबाद के लगाये नारे ओर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, वही इस बारे में आम ग्रामीणों का कहना कि इससे फायदा तो दोनों दलों को होगा लेकिन यह गठबंध केवल मोदी को रोकने के लिए बनाया गया है, पोस्टर में जय भीम जय समाजवाद का नारा भी दिया गया है वही पोस्टर के एक कोने में नेता जी मुलायम सिंह यादव ओर दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी नज़र आ रहे है ऐसे कई पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बने हुए है, यह पोस्टर सपा के युवा नेता राहुल यादव की तरफ से लगवाये गये है, ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में गठबंधन की खुशी मनाते  सपा नेता राहुल घोष के नेतृत्व में  मिठाई वितरण की गयी इस मोके पर बसपा नेता चन्द्रपाल सिंह  आशीष रिन्कू हरीकिशन बाबूराम राकेश अध्यापक एवं आदि ग्रामीण मोजूद रहे।

आगरा से धर्मपाल सिंह वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: