Translate

Tuesday, January 22, 2019

ग्राम पंचायत युसुफपुर में नालियों हुई चोक ग्राम प्रधान का नही है कोई ध्यान


आगरा के तहसील व विकासखंड एत्मादपुर के ग्राम पंचायत युसुफपुर में रास्ते व नालियों के हाल वेहाल हो चुके है। नालियां  चौक होने के कारण नालियों
का पानी बाहर निकल करे बह रहा है। ग्रामीणों को रास्ते में निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और ग्रामीणों का कहना है।कि यहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं  आता है। प्रधान द्वारा पूछने पर बताया गया कि सफाई कर्मचारी का तबादला हो गया है।कोई भी अधिकारी गाँव की सफाई की तरफ भी ध्यान नहीं दे रहे है।और चैन की नींद सो रहे है। कर्मचारी सरकार के आदेशों का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स सांध्य दैनिक समाचार पत्र

No comments: