रायबरेली ।। जिले की पुलिस के लगातार हो रहे खुलासों की पोल उस समय खुल गई जब भीड़भाड़ इलाके में लुटेरों ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय के मुनीम पर असलहे का वार कर उससे 4 लाख सतासी हजार की लूट को अंजाम दे दिया।जब तक लोग कुछ समझ पाते लुटेरे मौके से फरार हो गए।घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया गया।मामला लूट का जान घायल से पूछताछ करने एसपी खुद पहुचे। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री व ऊँचाहार एमएलए मनोज पांडेय की फ्लोर मिल में शिवकुमार मुनीम का काम करता है आज वो प्रयागराज से 4 लाख 87 हजार रुपयों की पैसों की वसूली कर ट्रेन से वापस रेलवे स्टेशन पर उतर कर पैदल ही घर की तरफ जा रहा था इसी बीच मनसादेवी मंदिर के पास दो लोगो ने उसे रोक लिया और उससे बैग छिनने लगे जब उसने विरोध किया तो कट्टे के बट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वो गिर गया।इसी बीच मौका पाकर वो बैग लेकर फरार हो गए । चीख पुकार सुनकर लोगो ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जंहा उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सको ने उसका इलाज़ शुरू कर दिया।इसी बीच सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक व मनोज पांडेय भी जिला अस्पताल पहुचे और मामले की जानकारी शुरू कर दी। वही जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ अतुल ने बताया कि एक अधेड़ शिवकुमार घायल अवस्था मे लाया गया है उसके साथ मारपीट व लूट की बात सामने आ रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment