आगरा।। जनपद के थाना छाता पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर से खबर मिली कि कुछ लोग चेकिंग के बहाने उनका सामान बेग में रखवा लेते हैं और फिर सामान लेकर फरार हो जाते हैं। इसी सूचना के चलते पुलिस ने कड़ी चेकिंग कर इस गिरोह के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया जबकि बाकी के 3 फरार हो गए। यह लुटेरे पुलिसकर्मी बन चैकिंग के बहाने लोगों को रोकते थे और उनका सामान बैग में रखवा कर फरार हो जाते थे।पुलिस के हाथ चढ़े शातिर अपराधी रेहान अली से लूटे गए 37 हजार रुपये और एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त मध्यप्रदेश का रहने वाला जबकि फरार तीन मुम्बई के बताये जा रहे हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है और जो लोग फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
No comments:
Post a Comment