Translate

Saturday, January 26, 2019

टी0 पी0 आर0 एस0 एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया





लखीमपुर खीरी।। टी0 पी0 आर0 एस0 एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में गणतंत्र दिवस का आयोजन प्रबंधक आनन्द गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में बडे उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री गोपाल कृष्ण रस्तोगी के द्वारा ध्वजारोहण व सरस्वती मां के चित्र अनावरण से हुआ। प्रधानाचार्य उप- प्रधानाचार्य ने सभी को वैज लगाकर स्वागत किया।सरस्वती वन्दना हुबैवा व उनके ग्रुप द्वारा अत्यंत मनोहरी ढंग से प्रस्तुत की गई। सुषमा सक्सेना के निर्देशन में कर्मजीत कौर ग्रुप द्वारा स्वागत गीत गाया गया।शबनम खान के निर्देशन में अक्षिता व उनके ग्रुप द्वारा शुभ दिन आयो रे गीत गाया गया जिसमें सभी अतिथियों व छात्रों को प्रमुदित किया गया। केशव ग्रुप में गजाला अफरोज के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत कर सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा सभी को देश प्रेमकी भावना से विभोर कर दिया। श्वेता व सोनी पाल के निर्देशन में एक बटा दो दो बटे चार गीत गाकर व नृत्य प्रस्तुत कर K.G. कक्षा के बच्चों ने  सभी का मन मोह लिया। मनीषा श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित अरीब खान और उनके ग्रुप ने ये देश है वीर जवानो का गीत गाकर दर्शकों में देशभक्ति की भावना भरी, इसके अतिरिक्त ये जो देश है मेरा, जलवा- जलवा, मेरे वतन ये अकीदत है, यह हिन्दोस्ता है हमारा, नन्हा सा दिल, एक्शन सोंग,तथा मेरे वतन के लोगों आदि प्रस्तुतियां काफी सराहनीय रही  अन्य बहुत से बच्चों ने देश प्रेम व स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों की स्मृति में भाषण दिये प्रधानाचार्य रंजीत श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम में  प्रतिभागी बच्चों को भविष्य में पुरस्कार देने की घोषणा की तथा प्रबंधक आनन्द गुप्ता एडवोकेट ने सभी आगन्तुक अभिभावकों व अतिथियों को धन्यवाद दिया और विद्यालय के कार्यक्रमों में इसी प्रकार सदैव बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु आने की प्रार्थना की। समस्त कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य बी0 सी0 चौबे, विनय विश्वकर्मा, भावेश पाठक, आशीष शर्मा, दिलीप  व मोहित    आदि के सराहनीय सहयोग से सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सहभागिता निभाकर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

No comments: