शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे प्रशिक्षण पा रहे 222 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर को फूलों, गुब्बारों तथा रंगो से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन मे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया जिसने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया पुलिस लाइस मे आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक महोदय (डायल 100) लखनऊ श्री ध्रुवकान्त ठाकुर रहे।एडीजी महोदय श्री ध्रुवकान्त ठाकुर द्वारा परेड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया उसके उपरांत बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी एवं सम्बोधित किया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी लाइन श्री बलदेव खनेडा एवं समस्त पुलिस अधिकारीगण एवं अतिरिक्त जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक तथा रिक्रूट आरक्षियों के परिजन भी उपस्थि रहे पुलिस लाइन आयोजित इस परेड में प्रथम कमांडर के रूप मे रि0आ0 रिचा तिवारी तथा द्वितीय परेड कमांडर रि0आ0 बविता यादव तृतीय परेड कमांडर रि0आ0 लक्ष्मी वर्मा द्वारा किया गया । पुलिस लाइन मे आयोजित इस परेड मे 08 टोलियों ने भाग लिया परेड के आयोजन के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परिक्षाओं मे शीर्ष स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया तथा उत्हसाहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र पाने वाले रिक्रूट आरक्षियों में प्रथम समूह मे निशा सोनी, द्वितीय समूह मे सावित्री पटेल ,तृतीय समूह मे खुशबू कन्नोजिया ,चतुर्थ समूह मे सुजाता गुप्ता ,पंचम समूह मे पूनम मौर्य ,षष्टम समूह मे रिंका देवी ,सप्तम समूह मे नीतू , अष्टम समूह मे सुनिता इनके अलावा आंतरिक समस्त विषयों मे अर्चना पाण्डेय, शारीरिक दक्षता मे प्रेम कुमारी, शस्त्र परिक्षण मे पूनम मौर्य़, भीड नियंत्रण मे प्रथमा सिंह जंगल ट्रेनिंग मे नेहा यादव, पदाती परीक्षण मे सावित्री पटेल सम्पूर्ण बाह्य परिक्षण मे अनामिका , साक्षात्कार मे रेनूपाल एवं इनके अलावा सर्वांग सर्वोत्तम रि0आ0 सावित्री पटेल को दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट की गयी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी रिक्रूट आरक्षियों को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायेँ दी गयी एव उनके साथ सामूहिक फोटों भी खिचवाये गये।कार्यक्रम का कुशल संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चन्द्र शाक्य, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बलदेव सिंह खनेडा व जनसम्पर्क अधिकारी मो0 इश्तियाक एवं फायरमैन सगीर द्वारा किया गया जिन्होने अपने संचालन से कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य अतिथिगणों एवं अधिकारीगणो की खूब तालियां बटोरी।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वेश्य शाहजहाँपुर
No comments:
Post a Comment