अमीरनगर खीरी ।। विकास विकासखंड कुंभी गोला के बस्तौली गांव में मोहम्मदी क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह अमीन नगर चौकी प्रभारी केके यादव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया!जिसमें गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा गांव के आपसी विवाद आपस में सुलझाने की अपील की गई तथा महिला अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता ग्राम सुरक्षा समिति गठित की गई!कार्यक्रम का संचालन मोहम्मदी के बरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी अब्बास नकवी ने की!इस अवसर पर बस्तौली ग्राम प्रधान पति विजय शुक्ला, अमीरनगर प्रधान पति इरफान खान, मगदापुर प्रधान,मोहम्मदी के पत्रकार व समाज सेवी शिवम राठौर, विमल सिंह पत्रकार,अमीरनगर कस्बे के बरिष्ठ पत्रकारो में जियाउल्ला खान, सादाब खां,जाकिर खान,आरिफ रजा खां,सुचित प्रताप सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment