Translate

Saturday, January 26, 2019

एत्मादपुर ब्लॉक का नगला गोल गांव विकास से अभी तक वंचित


ग्राम के लोगों ने ग्राम प्रधान पर विकास न कराने के लगाए आरोप

सांसद और विधायक के प्रति ग्राम वासियों ने जताया रोष बीजेपी सरकार को बताया झूठा

आगरा।। जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला गोल में विकास के लिए ग्रामीण काफी समय से तरस रहे हैं परंतु अभी तक गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान पर विकास न कराने के आरोप लगाए हैं।आपको बताते चलें कि दरअसल मामला ब्लॉक एत्मादपुर के नगला गोल ग्राम का है जहां गलियां नालियों में तब्दील हो चुकी हैं सड़कों पर हमेशा कीचड भरी रहती है रास्तों में कीचड भरी होने के कारण से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं बच्चे विद्यालय पढ़ने के लिए कीचड़ से होकर गुजरते हैं नालियों के पानी की निकासी तालाब में रोकने के कारण से पानी रास्तों में भरा रहता है। 
वहीं ग्रामवासियों ने प्रधान पर विकास न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं ग्राम वालों का कहना है कि गांव में विकास तो करना दूर की बात है जो गांव में तालाब बना हुआ था उसमें प्रधान ने मिट्टी डलवा कर उस पर कब्जा करा दिया है और कुछ आपस के लोगों से पैसे लेकर उनके मकान तालाब की जगह में कब्जा करा कर बनवा दिए हैं जो नालियों की निकासी तालाब के लिए थी उन नालियों की निकासी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय में करवा दी है जिससे विद्यालय परिसर में नालियों  का पानी हमेशा भरा रहता है गंदा नालियों का पानी भरा होने के कारण से अनेकों बीमारियां फैल रही हैं पूरे गाँव में कहीं भी प्रधान की तरफ से अभी तक पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गयी है न ही कोई विकास कार्य किया गया है। ग्राम के लोगों ने सांसद रामशंकर कठेरिया और विधायक रामप्रताप चौहान के प्रति भी रोष जताया है गांव वालों का कहना था कि जब वोट मांगने का नंबर आया तो विधायक और सांसद हमारे गाँव में आए थे और हमारे गाँव में विकास कार्य कराने का वादा भी कर के गए थे उसी उम्मीद में हम सभी ने भाजपा को वोट दिया था मगर जीतने के बाद मैं अभी तक गाँव में कोई झांकने तक भी नहीं आया हम सभी जब से ही गांव के विकास की राह देख रहे हैं शायद मोदी के सबका साथ सबका विकास की लहर हमारे गाँव में भी आ जाए।

ग्रामवासियों ने जताया रोष

ग्रामवासियों का कहना है कि जब तक हमारे गाँव में गलियां सड़कों नालियों की मरम्मत नहीं हो जाती जब तक हम किसी को वोट नहीं देंगे और जो भी हमारे गांव की तरफ ध्यान देगा और हमारे गांव में विकास कार्य कराएगा हम वोट उसी को देंगे बीजेपी सरकार झूठे वादे करती है और झूठे सपने दिखाती है

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: