Translate

Sunday, January 6, 2019

पूर्व की सरकारों में सड़क निर्माण की गति प्रतिदिन 9 किलोमीटर थी भाजपा सरकार में प्रतिदिन 27 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है : भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी खीरी।। अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है प्रदेश में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सद्भाव के साथ संपन्न हुए हैं उक्त उद्गार भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय टीपीआरएस स्कूल में मोहम्मदी विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों तथा अधिकारियों की समन्वय बैठक में व्यक्त किए उन्होंने कहा के पूर्व की सरकारों में सड़क निर्माण की गति प्रतिदिन 9 किलोमीटर थी भाजपा सरकार में आज प्रतिदिन 27 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो रहा है शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा पूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराई गई बिजली के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुआ है जो गांव आजादी के बाद से बिजली के प्रकाश को तरस रहे थे वहां विद्युतीकरण का कार्य करवाया गया है किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिया जा रहा है प्रदेश के 8000 से अधिक गांवों को बस सेवा से जोड़ा गया है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 लाख आवास पूरे प्रदेश में बनवाए गए हैं अपने  5 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने महंगाई दर में वृद्धि नहीं होने दी है  यूपीए सरकार की तुलना में  आर्थिक विकास दर  काफी ऊपर है उन्होंने कहा  कि सौभाग्य योजना दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सुरक्षित मातृत्व अभियान उज्जवला योजना  जैसी तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिनसे महिलाओं को लाभ हुआ है इसके अलावा भी प्रदेश व केंद्र सरकार ने तमाम ऐसे कार्य किए हैं जो मील का पत्थर है उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जो भी जनहित के कार्य लेकर आए उसे प्राथमिकता के आधार पर करें कार्यकर्ता का पूरा सम्मान होना चाहिए जो अधिकारी कार्यकर्ता का सम्मान ना कर सके वह मोहम्मदी से अपना बोरिया बिस्तर बांध ले उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2019 चुनावों के लिए तत्परता से जुटने का आवाहन किया तथा संगठन के द्वारा आगे होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी इससे पूर्व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान किया गया बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया बैठक में जिला महामंत्री कुलभूषण सिंह ठाकुर प्रसाद गंगवार अनुराग मिश्रा अवध क्षेत्र के प्रचार प्रसार व निर्माण विभाग के संयोजक श्याम किशोर अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया क्षेत्रीय आईटी प्रमुख ज्योतिर्मय बरतरिया  विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला बरबर मंडल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ गुप्ता अवनीश गुप्ता जिला आईटी प्रमुख शौर्य सक्सेना दिनेश गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला हनी मेहरोत्रा रितेश शुक्ला मौजूद रहे इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह प्रभारी निरीक्षक पसगवां खंड विकास अधिकारी एके सिंह विद्युत विभाग नलकूप विभाग राजस्व विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी तथा भाजपा के सभी मंडलों के पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी तथा जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: