Translate

Wednesday, January 9, 2019

रजत गुप्ता को जिलाधिकारी ने मतदाता का कार्य सौपा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए रजत गुप्ता को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। कानपुर देहात 7 जनवरी 2018 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 8 जनवरी से 8 फरवरी का प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण को जिले में सफलतापूर्वक कराने की जिम्मेदारी जिला मतदाता कोडिनेटर रजत गुप्ता को दी साथ उनके सहायोग के लिए कल्पना शुक्ला एवं नवीन दीक्षित को सह कार्यक्रम कोडिनेटर के रूप में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रथम चरण की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रथम चरण में 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 फरवरी तक चलेगा। जिसमें करीब 24 महाविद्यालय, पालीटेक्निक, इन्स्टीट्ट शामिल किये गये है। जिसमें सम्बन्धित महाविद्यालय एवं संस्था मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसमें मतदाता जागरूकता रंगोली, निबन्ध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, मानव श्रृखला आदि कार्यक्रम शामिल किये गये है। 8 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में, 9 जनवरी को अकबरपुर महाविद्यालय में, 10 जनवरी को ओछेलाल सूर्य प्रसाद महाविद्यालय में, 11 जनवरी को रामस्वरूप सिंह गौर महाविद्यालय, 14 जनवरी को सरला द्विवेदी महाविद्यालय में, 16 जनवरी को राकन आईटीआई, 17 जनवरी को प्रभात इंजी0 कालेज, 8 को सरला द्विवेदी विधि महाविद्यालय, 19 को कंचन सिंह भूली देवी महाविद्यालय, 21 को स्व. कृष्णा सिंह शंकर सिंह महाविद्यालय, 22 जनवरी को जगन्नाथ सिंह महाविद्याल, 23 को ओमप्रकाश शर्मा महाविद्यालय, 24 को पं0 कुन्दललाल महाविद्यालय, 28 को पूज्य भावराव देवरस महाविद्यालय, 29 को स्व0 नरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 30 को यशोदा कुवर महिला महाविद्यालय, 31 को बाबूराम रूकमणी देवी महाविद्यालय, 1 फरवरी को प्रेमा कटियार, 2 को शिववती शिवनन्दन शुक्ला महाविद्यालय, 4 को श्रीमती रामदुलारी कन्या महाविद्यालय, 5 को रामस्वरूप ग्रामोद्योग विद्यालय, 6 को शहीद वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय, 7 को ऐशियन इन्टीट्यूट आफ साइंस, 8 फरवरी को रामजानकी महाविद्यालय बैरी सवाई मैथा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जायेगे। इस मौके पर रजत गुप्ता सहित मोहम्मद अंसार, रंजीत आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: