Translate

Saturday, January 27, 2018

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से जनपद के निगोही रोड पर स्थित गुरुग्राम आश्रम (गुरुगवाँ) में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इससे पूर्व गुरुगवा में चिकित्सा जागरूकता को लेकर सदस्य अमन रस्तोगी व अंशुमन गुप्ता ने घर घर जाकर अभियान चलाया जिसके उपरांत रोगियों का सफल परीक्षण हुआ जिसमे नेत्र परिक्षण डॉ आदित्य प्रकाश आर्या ने किया ,दन्त परीक्षण डॉ विनीत कौशल, महिला रोग डॉ सुफिया, फिजिशियन डॉ पंकज अग्निहोत्री आदि ने लगभग 377 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित की व जटिल रोगियों को जिला अस्पताल के लिए निश्चित दिनाक पर आने का सुझाव दिया,सचिव राबिन गुप्ता व सदस्य प्रियांशु गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हुए कार्यक्रम का संयोजन  कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य तापस गुप्ता ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने संयुक्त रूप से की संरक्षण गुरुग्राम आश्रम के मुखिया श्री गिरीश हरिदास जी व डॉ पंकज अग्निहोत्री ने किया,  इस अवसर पर फार्मासिस्ट अनूप कुमार, फार्मासिस्ट शमशुद्दीन, फार्मासिस्ट हरिओम सिंह, स्टाफ़ नर्स अंशु सिंह,सदस्य अमित वर्मा अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, योगगुरु राकेश श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव ,निशांत श्रीवास्तव, पुष्पक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से जनपद के निगोही रोड पर स्थित गुरुग्राम आश्रम (गुरुगवाँ) में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इससे पूर्व गुरुगवा में चिकित्सा जागरूकता को लेकर सदस्य अमन रस्तोगी व अंशुमन गुप्ता ने घर घर जाकर अभियान चलाया जिसके उपरांत रोगियों का सफल परीक्षण हुआ जिसमे नेत्र परिक्षण डॉ आदित्य प्रकाश आर्या ने किया ,दन्त परीक्षण डॉ विनीत कौशल, महिला रोग डॉ सुफिया, फिजिशियन डॉ पंकज अग्निहोत्री आदि ने लगभग 377 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा वितरित की व जटिल रोगियों को जिला अस्पताल के लिए निश्चित दिनाक पर आने का सुझाव दिया,सचिव राबिन गुप्ता व सदस्य प्रियांशु गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में हुए कार्यक्रम का संयोजन  कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य तापस गुप्ता ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने संयुक्त रूप से की संरक्षण गुरुग्राम आश्रम के मुखिया श्री गिरीश हरिदास जी व डॉ पंकज अग्निहोत्री ने किया,  इस अवसर पर फार्मासिस्ट अनूप कुमार, फार्मासिस्ट शमशुद्दीन, फार्मासिस्ट हरिओम सिंह, स्टाफ़ नर्स अंशु सिंह,सदस्य अमित वर्मा अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव, योगगुरु राकेश श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव ,निशांत श्रीवास्तव, पुष्पक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के पोइया गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी । हालांकि गोली लगने से बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज आगरा के एसएन अस्पताल में चल रहा है । अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं । खंदौली थाना क्षेत्र के पोइया गांव का रहने वाला 60 साल का बुजुर्ग हरपाल अपने खेत पर ट्यूबेल पर सो रहा था। तभी कुछ लोगों ने हरपाल को गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया । अज्ञात लोगों द्वारा मारी गई गोली हरपाल की कमर में लगी है । जिससे हरपाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है । आनन फानन में गोली चलने की सूचना पर पहुंची थाना खंदौली पुलिस ने घायल को एस एन अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी गई है । पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई है । बुजुर्ग हरपाल की स्थिति गंभीर है और वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है । घायल की स्थिति सही होने पर और ज्यादा जानकारी जुटाई जाएगी और मामले के खुलासे के लिए प्रयास किए जाएंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूम धाम से स्कूलो मे मनाया गया गणतंत्र दिवस

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
बिठूर।  लवकुश नगर स्थित ज्ञानोदय ब्रह्माव्रत स्कूल में अशोक मेहरा मेरा ग्रुप के चेयरमैन ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के नन्हें बच्चों ने जय जय हे वीणा वादिनी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसमें प्रिया उपाध्याय सिद्धि आदि ने हिस्सा लिया इसी क्रम में बारिश आई छम छम क्षम कविता शालिनी वाह अश्विन सत्यम इशिता ने प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन संगीत सदन के संचालक दिनेश यादव ने किया।  इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बालेश्वर शर्मा लवकुश नगर के सभासद राकेश दीक्षित अतुल त्रिपाठी प्रमुख रुप से मौजूद थे । रानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में नगर अध्यक्ष डॉक्टर निर्मला सिंह में तिरंगा फहराया। यहां पर भी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत कंकरिया मार मटकी फोड़ी गीत पर प्रियांशी और प्रिया में नृत्य प्रस्तुत किया जिसको देख उपस्थित लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए अगली प्रस्तुति म्यूजिक बजेगा लाउड तो राधा नाचेगी गीत पर कक्षा सात की नेहा शुक्ला ने डांस प्रस्तुत किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर काशी जहरीला में हैरतअंगेज कारनामे दिखाएं जिसे देख उपस्थित बच्चे वाह अभिभावक रोमांचित हो उठे कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार दीक्षित एवं प्राचार्य अरुण सिंह में धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में झंडारोहण विद्यालय की शिक्षिका प्रेमा दीक्षित ने किया। रामजानकी इन्टर कालेज मे प्रबन्धक कैप्टन सुधीर सूबेदार ने ध्वजारोहण किया नाना पेशवा हा से स्कूल सूबेदार नगर मे रितिका तिवारी,अरहम,अयान ने वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य नीरज सेन, प्रबन्धक हफीज खान  मौजूद थे। थाना बिठूर मे एस ओ तुलसीराम पाण्डे ने झण्डारोहण किया इसी प्रकार मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एन एस आई गेट निकट ध्वजारोहण किया उन्होने नसीहत दी कि जातपात धर्म से उपर देश और राष्ट्रीय ध्वज है जिसका सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए।

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने किया तिरंगा रैली का आयोजन

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी ।।नगर मोहम्मदी मे हिन्दू जागरण मंच द्वारा बिशाल तिरंगा रैली मोहम्मदी प्रशासन व पुलिस प्रशासन की निगरानी मे निकाली गई ! जिसमे मोहम्मदी पुलिस प्रशासन का बिशेष योगदान संगठन को मिला रैली रामलीला मैदान से लेकर पुर्ण नगर का भ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान मे आकर  सम्पन्न हुई रैली मे भाग लेते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लब गुप्ता ,नगर अध्यक्ष विवेक सिंघानिय,तहसील अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी, रामप्रताप,दिपेन्द्र सिहं,अश्वनी आदि भारी संख्या मे पदाधिकारी ने भाग लिया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 22, 2018

पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

रायबरेली।। देखा जाए तो जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व एडिशनल शशि शेखर व सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान 26 जनवरी को लेकर शहर में कई चौराहे पर वह डिग्री कॉलेज चौराहे पर सगन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेस्टोरेंट में हुई चोरी का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

रायबरेली, ऊंचाहार।। पुलिस ने बटोही रेस्टोरेंट में हुई लाखों की चोरी का 24  घंटे में किया खुलासा  दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष आरोपियों को पेश करते हुए बछरावां क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बटोही रेस्टोरेंट के प्रबंधक की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात नौकरों द्वारा 17 तारीख  की रात 2.98000 रुपए की चोरी का मामला पंजीकृत कराया था  । जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृजेश कुमार गुप्ता पुत्र राम बहादुर गुप्ता निवासी मकदुमपुर थाना गदागंज व दिनेश कुमार यादव पुत्र राजपाल यादव ग्राम मक़दुमपुर थाना गदागंज को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने दो लाख 90 हजार रुपए भी बरामद किया है । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस खुलासे में ऊंचाहार थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने अपनी विशेष भूमिका निभाई जिसके लिए पुलिस कप्तान की ओर से टीम को 10000 ₹ का इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, January 20, 2018

आईटीआई चलो मतदाता जागरूकता अभियान में प्रचार-प्रसार प्रशिक्षार्थियों में दिखा जोरो से उत्साह

नीरज शर्मा सवांददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, जलालाबाद एवं पुवायां में  प्रशिक्षार्थियों एवं कर्मचारियों के द्वारा संस्थान से  प्रात: 11:15 बजे से  रैली निकाली गई जिसमें ग्राम बल्लिया से रोजा भ्रमण करते हुये वापस संस्थान पहुंच कर समाप्त किया गया। जिसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य राम प्रकाश एवं श्री बीएम त्रिवेदी प्रधानाचार्य आदि ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया  विधार्थी व कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता स्वच्छता का सन्देश लिखे हुये बोर्डो से प्रचार किया। जिसमें पुवायां आईटीआई के प्रधानाचार्य-बीएम त्रिवेदी,कार्यदेशक- श्री जसपाल सिंह,श्री सैय्यद मो० असलम, यासिर खान अनुदेशक-विपिन राठौर,अजय वीर एवं समस्त स्टाफ आदि लोग शामिल रहें।

Friday, January 19, 2018

विकलांग से दिव्यांग बनना है तो भीख माँगने की आदत छोड़ें - कुँवर प्रताप

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। बाह के जैतपुर कलां ब्लाक के मुकट पूरा गाँव में दिव्यांग मोटिवेशनल सेमिनार में पधारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कुंवर प्रताप सिंह सिसोदिया ,प्रधान संपादक दिव्यांग दर्पण पत्रिका एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दिए गए उत्साहवर्धकए जबरदस्त और मोटीवेशनल भाषण में दिव्यंगों को भीख, लालच, व्यसनों को छोड़कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यंगों द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो को भी रेखांकित किया  साथ ही विकलांगों को दिव्यांग बनने हेतु शिक्षित एवं योग्य बनने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम स्नेहा दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले आयोजित किया गया । अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे  कुँवर प्रताप सिंह सिसोदिया जी का शाल , श्रीफलएमाला और बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान कार्यक्रम के संयोजक श्री धर्मेन्द्र राजपूत के द्वारा किया गया।श्री सिसोदिया ने  विकलांगता को अभिशाप न मानकर उसको ईश्वर द्वारा प्रदत्त चुनौती माना और सभी विकलांगों को दिव्यांगता की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किया साथ ही सभा में उपस्थित सैंकड़ों दिव्यांगजनों को जागरूक  करने के साथ ही  मंचस्थ सभी अतिथियों को भी अपने विचारों से मंत्रमुग्ध कर दिया । उल्लेखनीय है कि मिश्रीलाल राजपूत एवं अन्य उपस्थित सभी विद्वतजनों ने श्री सिसोदिया जी के विचारों की भूरि.भूरि प्रशंषा की साथ ही विकलांगों को दिव्यांग बनाये जाने के इस पावन कार्य में श्री सिसोदिया जी का भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन भी दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पत्रिका दिव्यांग दर्पण के मुख्य परामर्शक डॉण् भगवती प्रसाद मिश्र ष्अतीतष् ने की एवं इस अवसर पर अलीगढ़ के मशहूर कवि गाफिल स्वामी ए भाजपा से ब्रजप्रांत के उपाध्यक्ष  मिश्रीलाल राजपूत और नरेन्द्र मोदी विचार मंच से डी0 एस0 राजावत ए उमेश भारती एडवोकेट एवं ब्रजेश भदौरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

थ्री व्हीलर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खपुर-शिकोहाबाद रोड पर देर रात एक थ्री व्हीलर जो की शिकोहाबाद की ओर जा रहा था पलट गया। उसमे सवार थाना जसराना के थानुमई निवासी 40 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र उमराय की मौत हो गयी  ये जानकारी शव को जिला अस्पताल लाये मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने पुलिस सूचना में दी है। वही मक्खनपुर थाना प्रभारी ने बताया घटना उनके संज्ञान में नहीं है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली को भर्ती किया गया वही कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठ

फ़िरोज़ाबाद।। रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली जिसे शिकोहाबाद भूडा नहर पर एनकाउंटर में घायल होना बताया जा रहा है को जब लाया गया। तब ही से उसकी कड़ी चौकसी कर दी गयी। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चौकी के सामने वाले कक्ष में उसको ठहराया गया है। चिकित्सक के अनुसार वह अब ठीक है सिर्फ पैर में ही चोट थी जिसे गोली लगना बताया जा रहा है। बहरहाल सुबह उससे काफी देर तक कक्ष में पूछताछ होती रही, पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया, मीडिया को भी नहीं। वही बाहर कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठे सर्दी से बचने को आग में हाथ सेंक रहे थे। इससे लग रहा था तैनात पुलिस पूरी रात नहीं सोई है। वही चौकी इंचार्ज उमर फारुख ने बताया अभी उससे पूछताछ चल रही है, एक्सरा आदि होंगे। चिकित्सक ने बताया अब ठीक है पैर में चोट थी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्डों के प्रत्येक यूनिट में आधार कार्ड कराएं अंकित

फ़िरोज़ाबाद में तहसील जसराना में अनिल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक एसबीसी के अध्यक्षता में आधार कार्ड फीडिंग के लिए  तहसील जसराना के समस्त उचित दर विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई । जिसमें समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया के कार्यों में प्रत्येक यूनिट का आधार कार्ड से अंकित कराएं यदि ऐसा नहीं कराया गया तो राशन कार्ड से वह यूनिट कट कर दिए जाएंगे ।और वो यूनिट से वंचित रह जाएंगे ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को सूचित करें वह अपने राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट का आधार कार्ड वितरण से तिथि से पूर्व उचित दर विक्रेता को उपलब्ध कराएं ।बैठक में तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार ,ब्लाक अध्यक्ष मातादीन यादव एका ,राकेश कुमार हाथवंत, धनपाल सिंह वर्मा जसराना ,ओम बाबू गुप्ता ,पुष्पेंद्र सिंह ,प्रताप सिंह ,सचिन कश्यप, राजेश चौहान ,विजेंद्र सिंह ,के पी सिंह ,कमला देवी ,महेंद्र प्रताप सिंह, नारायण प्रकाश ,अरविंद, मीरा देवी ,संतोष कुमार ,गौरव यादव ,गौरव यादव बिलासपुर, अवधेश कुमार, शादी लाल गुप्ता, रामबाबू एवं काके गुप्ता आदर्श डीलर  मौजूद थे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम समाज सेवी रौशन गौतम ने गरीबो को किये कम्बल वितरण

फिरोजाबाद ।।  नगर निगम बार्ड नम्बर 2 विजय नगर से पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम पत्नी रोशन गौतम ने कम्बल वितरण का आयोजित किया जिसमें गरीबों असहायो व विकलांगों को कंबल वितरण किये गए आपको बता दें कि हमारे जनपद में कहीं भी किसी गरीब की मदद को सदैव तैयार रहने बाले समाज सेवी रौशन गौतम व पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम के हाथों से कम्बल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान थी इस दौरान इस कार्यक्रम मे बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहिभागिता दी साथ ही पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम ने कहा कि में हमेशा गरीबो की मदद करती रहूंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहरी यात्री से एक होटल के बाहर मोबाइल छीन भागे तीन बाइक सवार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ओम होटल के समीप अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे एक बाहर से आये यात्री लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र इंदिरा नगर निवासी प्रवीन पाण्डेय से तीन बाइक सवार ने तेजी से आकर उनके हाथ से मोबाइल छीन कर एमजी कॉलेज की ओर भाग गए। प्रवीन पाण्डेय  ने बताया वे यहाँ गुप्ता लॉज में ठहरे हुए हैं और एडीजी यूपी आशुतोष पाण्डेय के रिश्तेदार हैं उन्होंने उन्हें इस मामले से अवगत करा दिया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने किया एक अपराधी का एनकाउंटर

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूडा नहर पुल के पास एक अपराधी का शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान एक पुलिकर्मी भी घायल होना बताया जा रहा है। टीम में एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद, एसआई कुलदीप एवं क्राइम ब्रांच भी शामिल रही। इसका नाम पपंजाब के मोहाली निवासी रविंद्र उर्फ़ काली बताया जा रहा है। यह भी बताया गया कि यह पेशेवर शार्प शूटर था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है अभी और अधिक जानकारी इसके बारे में नहीं मिल सकी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाम के दौरान पुलिस की भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष से हुई नोक झोंक

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड पर जाम के दौरान भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष लोकेश गुप्ता की पुलिस से नोक झोंक हो गयी। लोकेश गुप्ता ने बताया इस दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई लगा दी। मामले को लेकर भाजपा के कई नेता थाने पहुँचे और सुलहनामा करा दिया। यह मामला चर्चा का विषय रहा कि भाजपा शासन में भाजपा नेता की ही धुनाई हो गयी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रागी इंटर कॉलेज में छह माह से वेतन न मिलने पर शिक्षक बैठे धरने पर

फ़िरोज़ाबाद।शहर के कोटला रोड, टापा खुर्द से आगे चनौरा रोड स्थित रा. गी. इंटर कॉलेज के शिक्षको ने बीते दिन से छह माह से वेतन न मिलने पर धरने पर हैं। गुरूवार को भी धरने पर रहे। इस दौरान शिक्षण कार्य बंद रहा और इंटर के बच्चों की छुट्टी कर दी गयी। उनकी मांग थी जब तक वेतन नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वेतन व बोनस एरियर के लिए धरना प्रदर्शन करते कर्मचारी

रायबरेली ।। विकास भवन में उस समय हलचल मच गया जब पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले ग्रामीण सफाई कर्मचारी का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया देखते ही देखते सैकड़ों कर्मचारी परिसर में धरने पर बैठ गए और सर मुंडवाने लगे धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से जब बात की गई तो आगे उनका दर्द छलक सामने आया सफाई कर्मचारियों की अगर मानें तो उनको सन 2009 का एरिया अभी तक नहीं दिया गया है कर्मचारियों ने बताया कि उनका दिवाली का भी बोनस अभी तक नहीं मिला है सबसे बड़ी बात यह रही कि सफाई कर्मचारियों को इस वर्ष 8 माह में सिर्फ चार माह का ही वेतन दिया गया है और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है प्रदेश वाह केंद्र में बीजेपी की सरकार है इनकी सरकार में हम गरीबों के सुनने वाला कोई नहीं है जहां हमारा परिवार एक समय का खाना खा कर अपना जीवन यापन कर रहा है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो आने वाले समय में विधानसभा का घेराव कर प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करेंगे और सभी कर्मचारी अपना सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सर क्यों मनाया जाता है यह सरकार बापू भी जानती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

शाहजहाँपुर।।उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार छावला ने  11 सूत्रीय मांगो को लेकर निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को  ज्ञापन दिया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ  के क्रम में 11 सूत्रीय मांगो के निराकरण  हेतु जनपद 18 जनवरी को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उतर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराये जाने का निर्णय लिया है, उ०प्र० ग्रामीण सफाई  कर्मचारी संघ का लेकर  धरना प्रदर्शन  किया गया जिसमे पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारीयो का नाम पंचायत सेवक किया जाये, सफाई कर्मचारियों के बकाया चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट समस्त जनपदों में भेजे जाये,पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जायें ,शासनादेश मे दिये गये प्राविधानों अनुसार गैर मान्यता प्राप्त सफाई कर्मचारी संघ पत्रो पर विचार न किया जाये तथा सफाई कर्मचारी को ग्रेड 1900 दिया जाये,पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों से राजस्व ग्रामो में सफाई कार्य लिया जाय या प्राथमिक विद्यालय या पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ,मान्यता प्राप्त संघ के संचालन हेतु संघ कार्यालय आबंटित किया जाये,पेरोल व्यवस्था समाप्त की जाये,निदेशालय द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर के पद स्वीकृति किये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जाये,सफाई कर्मचारियों को वेतन मद एक हेड में किया जाये और नवीन पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये।
जैसी तमाम मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र