सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही बुरी तरह धज्जियां, पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय
-प्रभारी मंत्री का भी आदेश नहीं मान रही पुलिस
रायबरेली ।। जनपद में लगातार जिले के प्रभारी मंत्री नंन्द गोपाल नंदी द्वारा अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये जा रहे कि जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाय। प्रभारी मंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकों दिशा निर्देश दे रहे है। तो वहीं लगातार उनके आदेशों को दरकिनार कर पुलिस अधिकारी उनका व उनके आदेश का मजाक उड़ा रहे है। शिवगढ़ थानेदार द्वारा न तो पीड़ितों की मौके पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है न ही थाने में पीड़ितों की कुछ सुनी जाती है। ऐसा में यही प्रतीत होता है कि प्रभारी मंत्री का आदेष पुलिस विभाग के लिए कितना मायने रखता है। इसी तरह सलोन कोतवाल द्वारा भी पीड़ितों को सिर्फ थाने में बैठा कर रखा जाता है शाम होने पर उनकों वापस कर दिया जाता है। कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सलोन कोतवाली में सिर्फ और सिर्फ पैसे वालों की सुनी जाती है। इसी सलोन कोतवाली से जुड़ा हुआ एक मामला है जो काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अभी तक उस पर कोई प्रभारी कार्यवाही नहीं की गयी। सलोन क्षेत्र के पी0एम0 पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक संजय मौर्या द्वारा लगातार एक उन्हीं के स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक का शोषण किया जा रहा है। लिखित शिकायत देने के बाद भी महिला शिक्षक की कोई सुनने वाला नहीं है। यह तो एक मात्र बानगी है ऐसे कई मामले सलोन कोतवाली में फाइलों में दबे पड़े है। सलोन कोतवाल द्वारा उन पर कभी भी नजर नहीं डाली जाती है। अगर नजर डाली जाती है तो सिर्फ उन केसो में जहां से उन्हें कुछ हासिल होने वाला होता है। ऐसा लोगों द्वारा एवं पीड़ितों द्वारा बताया जाता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment