अवैध कब्जे की शिकायत करने गए फरियादी के थाना प्रभारी ने उतरवाए कपड़े
फिरोजाबाद ।। थाना टूंडला कोतवाली में अवैध कब्जे की शिकायत करने गए फरियादी डॉक्टर के थाना प्रभारी ने कपड़े उतरवा दिए। इससे नाराज डॉक्टर ने थाने में हंगामा कर दिया। पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल कराया है। इस घटना के बाद शहरवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने थाना प्रभारी की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का निर्णय लिया है बताते चले कि थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी शिशुपाल सिंह गांव में ही डॉक्टरी करता है। उसकी जमीन पर गांव वालों ने ही अवैध कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील दिवस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण पीड़ित दो दिन पहले थाने में शिकायत लेकर पहुंचा था। तब पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए फरियादी को वापस कर दिया था। गुरुवार शाम शिशुपाल फरियाद लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने थाना प्रभारी से शिकायत की। पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी ने फरियाद सुने बिना ही थाने में बिठा लिया।कपड़े उतारे जाने से नाराज युवक ने किया हंगामा पीड़ित शिशुपाल सिंह के मुताबिक पुलिसकर्मियों जबरन उसके कपड़े उतरवाकर थाने में बैठा दिया। कपड़े उतरवाए जाने से नाराज शिशुपाल ने हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाली में काफी देर तक नाटक चला। बाद में पुलिस ने उसको मेडिकल कराने भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह का कहना है कि शिशुपाल शराब के नशे में धुत था। उसने थाने में घुसते ही गाली गलौच शुरू कर दी और खुद ही कपड़े उतारकर हंगामा करने लगा था। उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है। शराब पीकर हंगामा करने के मामले में उसको पकड़ा गया था। कपड़े उतरवाए जाने की बात गलत है।शांति भंग की धारा में भेजा जेल पुलिस ने शिशुपाल सिंह को शांति भंग करने की धारा में जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस यदि फरियादियों को इसी प्रकार जेल भेजती रहेगी तो कोई भी व्यक्ति थाने जाने से घबराएगा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment