आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता नहीं
मोहम्मदी खीरी। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आला अधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही देरहा है । बाल विकास परियोजना परिषर में शौचालय आदि की कोई सुविधा नही है । महिलाओं को बाहर खुले में ही मूत्र त्याग हेतु जाना होता है। जनपद से लेकर तहसील व ब्लॉक स्तरीय आला अधिकारी भी इस विषम समस्या को निस्तारित नहीं करा पा रहे हैं। जिम्मेदार आला अधिकारी से जानकारी लेने पर कुछ बताने से मुंह मोड़ लेते हैं। इन समस्याओं को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment