तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने तीन गाड़ियों को ठोका, मामला दर्ज
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के टूंडला एन एच 2 हाइवे ओवर ब्रिज सरकारी अस्पताल के सामने ट्रक खड़ा हुआ था उसके पीछे रोडवेज बस खडी आगरा की तरफ से अर्टिका यू पी 83 ए ए ओ 3002 मालिक विनोद राजपूत पुत्र लाखन सिंह निवासी सुहाग नगर साइड न मिलने पर बस के पीछे रोक लिया इसके बाद इंडगो यू पी 80सी जे 9743 मालिक रजत मिंडा पुत्र अरविंद मिंडा की गाड़ी रुकी तब ही आगरा की तरफ से तेज गति से आयी जालो एच आर 38 एस 2408 इन्द्रजीत यादव पुत्र अंगद सिंह निवासी सरुरपुर फरीदाबाद अपनी गाड़ी जो 120 कि स्पीड से आकर पीछे से जो खडी दोनों गाड़ीयो में टकरा दी बताया जा रहा है कि जालो के ब्रेक भी फेल थे न गाड़ी के कागज न लाइसेन्स था और टैक्सी परमिट की गाड़ी होने के बाद प्लेट प्राइवेट लगाई हुई थी अर्टिका और इंडगो में काफी नुकसान पहुंचा और रजत मिंडा के हाथ मे फैक्चर हुआ विनोद और रजत ने टूंडला में रिपोर्ट दर्ज करा कर इन्द्रजीत को पुलिस के हवाले किया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment